कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी समेत अन्य अभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश किया गया। एक बार फिर कोर्ट में अर्पिता मुखर्जी फूट-फूट कर रो पड़ीं। दूसरी ओर पार्थ चटर्जी ने मीडिया का कैमरा देखते ही चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका सामाजिक सम्मान नष्ट किया जा रहा है। दरअसल पिछले आठ महीनों से जेल में बंद पार्थ, अर्पिता, मानिक भट्टाचार्य समेत अन्य लोगों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि इन सभी लोगों के खिलाफ सीबीआई और ईडी अलग-अलग जांच कर रहे हैं। मंगलवार को उन्हें ईडी के मामले में कोर्ट में पेश किया गया है। सभी ने अपने लिए जमानत की अर्जी लगाई है जबकि केंद्रीय एजेंसी ने इनकी जमानत का विरोध किया है।