हावड़ा : हावड़ा जिला स्थित बोटैनिकल गार्डेन (बी गार्डेन) में सुरक्षाकर्मियों से बचने के लिए तीन युवकों ने गंगा में छलांग लगा दी। खबर लिखे जाने तक दो युवकों को बचा लिया गया जबकि एक युवक अभी भी लापता बताया जा रहा है। तीनों युवकों के नाम प्रसेनजीत मांझी, सोनू मांझी और आकाश महतो हैं। सभी की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। सभी घर बी-गार्डन बस स्टैंड से सटे इलाके के निवासी हैं। अभी तक सोनू मांझी और आकाश महतो को बचा लिया गया है, लेकिन प्रसेनजीत का कोई पता नहीं चला है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को तीन दोस्त बोटैनिकल गार्डन घूमने गए थे। उनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर गार्डेन के सुरक्षाकर्मियों को उन पर शक हुआ। सूत्रों के मुताबिक जब सुरक्षाकर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वे भाग गए। सीधे गंगा में कूद गये। हालांकि, युवकों के परिवारों ने आरोप लगाया कि उनके बेटों का बोटैनिकल गार्डन के सुरक्षाकर्मियों ने पीछा किया। उनसे बचने के लिए वे गार्डेन की रेलिंग के ऊपर से गंगा में कूदने के लिए मजबूर हो गये। इस घटना से स्वाभाविक तौर पर पूरे इलाके में काफी उत्तेजना फैल गई है।
अन्य सूत्रों के मुताबिक तीन युवक बिना वैध टिकट के बी-गार्डन में दाखिल हुए। आरोप है कि वे वहां नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे थे। यह देख सुरक्षाकर्मी उन्हें पकड़ने गए। प्रसेनजीत की माँ चंपा मांझी ने स्वीकार किया है कि उनका बेटा नशे का आदी था। बोटैनिकल गार्डन के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि वहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई। सहायक निदेशक देवेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि गार्डेन की रेलिंग के अंदर कुछ नहीं हुआ। उनका दावा है कि परिवार द्वारा लगाए गए आरोप भी निराधार हैं। घटना के संबंध में प्रसेनजीत की माँ चंपा मांझी ने कहा कि उसका बेटा थोड़ा नशे का आदी है। दोस्तों के साथ गार्डेन में गया था। सुरक्षाकर्मियों ने उनका पीछा किया जिसकी वजह से उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी।