बीरभूम : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के माड़ग्राम में तृणमूल नेता पर बमबाजी कर हत्या के मामले में शुक्रवार को अभियुक्त सजाउद्दीन शेख के घर से बम बरामद हुआ है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जगह को घेर लिया है। बमों को निष्क्रिय किया जा रहा है।
बीरभूम के माड़ग्राम में तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं की बम विस्फोट और हत्या के मामले में सुजाउद्दीन शेख नाम के व्यक्ति समेत तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लगातार पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। पुलिस ने घर के नींबू के पेड़ के नीचे से तीन झोले बरामद किए। उसमें 12 से 15 बम मिले। इतने बम पेड़ के नीचे कैसे आए? पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बीच, सुजाउद्दीन के परिवार वालों का दावा है कि उन्हें नहीं पता कि घर में बम कैसे आया।
उल्लेखनीय है कि बीरभूम के रामपुरहाट के माड़ग्राम के धुलफेला गांव में शनिवार की रात एक नंबर माड़ग्राम ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रमुख भुट्टो शेख के भाई लाल्टू शेख, उनके दोस्त न्यूटन शेख और सुजाउद्दीन नामक तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बमबारी की गई थी। इस घटना में लाल्टू शेख और न्यूटन शेख की मौत हो गई। घटना के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता सुजाउद्दीन, उनके बेटे शेख लक्की, शेख बापी पर उंगली उठाई गई। ग्रामीणों ने कड़ी सजा की मांग को लेकर गांव में प्रदर्शन किया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।