कोलकाता : महानगर कोलकाता में एक बार फिर मरे हुए व्यक्ति के शव के पास परिजनों के बैठे रहने का मामला उजागर हुआ है। बेलेघाटा इलाके में सोमवार की सुबह घर के अंदर से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा कि घर के अंदर फर्श पर 90 साल की महिला मृत पड़ी थी। उसके शव में सड़न पकड़ चुकी थी और मक्खियां बैठी हुई थीं। शव के सिर पास उनकी 64 साल की बेटी बैठी थी। मृतका की पहचान नमिता घोषाल के तौर पर हुई है जबकि उनके शव के पास उनकी बेटी इंद्रानी घोषाल बैठी हुई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि बेलेघाटा के बदन रॉय रोड स्थित इस मकान में इंद्रानी अपनी माँ के साथ अकेले रहती थी। सोमवार को दुर्गंध आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर पुलिस वालों को देख इंद्रानी ने कहा कि माँ तीन दिन पहले ही मर गई थी, मैं तो बैठकर मक्खियां उड़ा रही थी।
माना जा रहा है कि उम्र जनित कारणों की वजह से वृद्धा की मौत हुई है। एनआरएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। पता चला है कि नमिता के पति की 12 साल पहले मौत हो गई थी। उनकी एक चाय बागान में काम करने वाली मशीन की कंपनी थी। स्थानीय लोगों ने बताया है कि पिछले एक हफ्ते से वृद्धा को घर के बाहर नहीं देखा गया था।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता में इस तरह की घटनाएं अमूमन सामने आती रही हैं जहां मरे हुए परिजनों के शव के पास घरवाले बैठे हुए मिलते हैं। यहां तक कि शव सड़ जाता है लेकिन आसपास के लोगों अथवा नगर निगम या पुलिस को सूचना देने के बजाय लोग मरे हुए परिजनों के शव के साथ ही रहते हैं।