कोलकाता : मुर्शिदाबाद के एक स्कूल में अपने ही बेटे को शिक्षक की नौकरी दिलवाने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले हेडमास्टर को राज्य सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम आशीष तिवारी है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीआईडी इस घटना की जांच लंबे वक्त से कर रही थी। मंगलवार को भवानी भवानी स्थित सीआईडी मुख्यालय में हेडमास्टर से पूछताछ हो रही थी और बयानों में विसंगतियां तथा मौजूदा साक्ष्यों के आधार पर सीआईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया।
पता चला है कि आशीष तिवारी का बेटा अनिमेष किसी और की नौकरी कर रहा था। जिस व्यक्ति की नौकरी लगी थी उसके नाम से फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर उसके पिता ने ही उसे दिया था जिसके बाद से वह लगातार सैलरी ले रहा था। नियुक्ति पत्र में उसने मेमो नंबर को छोड़कर सब कुछ बदल दिया था। भूगोल के शिक्षक के तौर पर नौकरी कर रहे अनिमेष के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगी थी जिसके बाद कोर्ट ने सीआईडी को घटना की जांच के आदेश दिए थे। जिले के बेलडांगा में स्थित स्कूल में नौकरी के दौरान अनिमेष के बर्ताव को लेकर भी कई शिकायतें थीं जिसके बाद आरटीआई लगाने पर पता चला था कि उसके नाम से किसी को नियुक्त नहीं किया गया है।