कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट के कई बार आदेश के बावजूद राज्य सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) नहीं दिए जाने के खिलाफ पिछले दो दिनों से जारी सरकारी कर्मचारियों का धरना लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है। सरकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दे दी है कि आज यानी बुधवार को ही राज्य सरकार अगर डीए देने के संबंध में सकारात्मक कदम नहीं उठाएगी तो अनिश्चितकालीन कार्य विराम होगा।
दरअसल दो दिनों से सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप है। धर्मतल्ला के वाई चैनल पर मंच बनाकर सरकारी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है जिसका आज तीसरा दिन है। सरकारी कर्मचारियों के संगठन ने एकजुट बैनर संग्रामी यौथ मंच के तहत विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की है और इस बात की भी चेतावनी दे दी है कि आगामी 12 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे। साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि आसन्न पंचायत चुनाव में भी कोई भी सरकारी कर्मचारी भाग नहीं लेगा।