कोलकाता : बुधवार को पश्चिम बंगाल के विधानसभा में बजट पेश किए जाने से ठीक पहले एक फर्जी विधायक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति ने खुद को विधायक बताते हुए पहले अपना नाम गजानन वर्मा बताया, फिर बाद में उसने गजानन बनर्जी कहा।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बुधवार की सुबह जब सभी लोग बजट सत्र के लिए एकत्र हो रहे थे, तब वह व्यक्ति विधानसभा के गेट नंबर दो से दाखिल हुआ और लॉबी में चला गया। जांच के दौरान सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया। नाम पूछने पर उसने कहा- गजानन वर्मा। फिर कहा, गजानन बनर्जी। अंत में सुरक्षाकर्मियों ने उससे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा लेकिन वह नहीं दिखा सका। इसके बाद मार्शल को सूचना दी गई। व्यक्ति को गिरफ्तार कर हेयर स्ट्रीट थाने को सौंप दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह शख्स कौन है?
विधानसभा में प्रवेश करना काफी कठिन है। विधायकों को भी उचित पहचान पत्र दिखाकर कई स्तरों की ”परीक्षा” पास करने के बाद ही मुख्य द्वार से प्रवेश करना होता है। सत्र के दौरान सख्ती और बढ़ जाती है। इसके बावजूद आखिर वह गजानन नाम का शख्स अंदर कैसे घुसने की कोशिश कर रहा था। खास बात यह है कि राज्य में गजानन नाम का कोई विधायक नहीं है। वह किस उद्देश्य से विधानसभा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, क्या योजना थी, पुलिस उससे पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है।