कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और याबा टेबलेट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मणिपुर राज्य के थौबाल जिला अंतर्गत लिलॉन्ग के रहने वाले 19 साल के शकील अहमद, 26 साल के मोहम्मद शाहजहां और 24 साल के मोहम्मद दयान हुसैन के तौर पर हुई है। एसटीएफ के डीआईजी दीप नारायण गोस्वामी ने शुक्रवार की सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध एसयूवी के कैनल रोड क्रॉसिंग से गुजरने की जानकारी मिल गई थी।
इसके बाद वहां स्थानीय थाने के साथ मिलकर घेराबंदी की गई और उक्त वाहन को रोक लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से तीन किलो याबा टेबलेट बरामद किए गए जबकि 850 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। उन्होंने बताया है कि ये मणिपुर से मादक पदार्थ को लेकर आए थे और सिलीगुड़ी के साथ ही कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में तस्करी करने वाले थे। इनके कई अन्य साथी राज्य में मौजूद हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है। कहां से मादक पदार्थों को लाए थे और कहां-कहां तस्करी करने वाले थे इस बारे में पूछताछ हो रही है।