स्वराज का सपना लेकर मुगलों से लोहा लेने वाले महान योद्धा और कुशल रणनीतिकार छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को पुणे, महाराष्ट्र के पास शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। शिवाजी के पिता शाहजी भोसले सेना के सेनापति थे। उनकी माता जीजाबाई धार्मिक स्वभाव वाली थीं, जिन्होंने धार्मिक ग्रंथों के साथ शिवाजी का पालन-पोषण किया था। उनकी शिवाजी की बाल्यावस्था माता जीजाबाई और संरक्षक कोंडदेव की देखरेख में गुजरी।
शिवाजी को भारत के महानतम योद्धाओं में गिना जाता है जिन्होंने गोरिल्ला वार की नयी शैली विकसित कर अपने युद्ध कौशल का परिचय दिया। उन्होंने 1670 में मुगल सेना के साथ जमकर मुकाबला किया और सिंहगढ़ के किले पर अपना परचम लहराया। साथ ही 1674 में उन्होंने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी। शिवाजी ने अपने राजकाज में फारसी की जगह मराठी और संस्कृत को प्राथमिकता दी।