कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में दिल्ली में ममता बनर्जी के करीबी कारोबारी मनजीत सिंह ग्रेवाल से पूछताछ कर दावा किया है कि तस्करी से हासिल हुई ब्लैक मनी से एक बांग्ला फिल्म बनाई गई है। हालांकि केंद्रीय एजेंसी ने फिलहाल इस बारे में पूरी जानकारी देने से इनकार किया है।
सूत्रों ने बताया है कि हाल ही में बालीगंज की जिस बिल्डिंग से 1.40 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे, उसका सीधा संबंध मनजीत से है। उससे दिल्ली में पूछताछ के बाद पता चला है कि उसका दक्षिण कोलकाता की एक स्वयंसेवी संस्था से भी सीधा संपर्क है। उस संस्था के लोग सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। संस्था के जरिए फिल्मों का निर्माण भी होता है। हाल ही में एक बांग्ला फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें कोयला तस्करी से हासिल ब्लैक मनी लगाई गई है।
केंद्रीय एजेंसी ने इसकी जांच शुरू कर दी है। संस्था के लोगों से पूछताछ की तैयारी की गई है। अगले हफ्ते से ही सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो जाएगा।