बीरभूम में तलाशी अभियान के दौरान मिले 80 बम

सिउड़ी : बीरभूम जिले में बमों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। एक बार फिर से पुलिस ने बीरभूम जिले के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर बड़ी संख्या में बम बरामद किया गया। माड़ग्राम में बम विस्फोट में तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं की मौत के बाद पूरे जिले में पुलिस गश्त और तलाशी जारी है।

सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले लालमोहनपुर इलाके में कंटेनर बम बरामद किया गया था। इसके बाद तलाश और तेज कर दी गई। शनिवार की देर रात डीएसपी अयान साधु के नेतृत्व में लालमोहनपुर इलाके में फिर से तलाशी ली गई। वहां से बम से भरा एक बड़ा ड्रम बरामद किया गया।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार सदईपुर थाने के तुरुकबाड़ीहाट, मानिकपुर समेत पांच जगहों से विस्फोटक से भरे ड्रम बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ड्रमों में 80 से ज्यादा बम हो सकते हैं। रविवार तक सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बम किसने और किस मकसद से जमा किया था। नतीजतन, इस घटना में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *