कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की तबीयत आसनसोल सेंट्रल अस्पताल में बिगड़ गई है। सोमवार को उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इसके पहले गत 20 नवंबर को भी इसी तरह से सेहत बिगड़ने पर उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल ले जाकर चिकित्सकीय जांच कराई गई थी।
जेल के सूत्रों ने बताया है कि आसनसोल जिला अस्पताल में चिकित्सक सुभोजित दास, सर्जन स्मरण हेम्ब्रम, जयंत गांगुली और अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर उत्तम कुमार रॉय ने अनुब्रत की चिकित्सकीय जांच की है। उनके शरीर की विभिन्न जांच हुई है। इसकी रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा कि उन्हें क्या हुआ है। इधर सोमवार को जब उन्हें जेल से निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को देख कर कहा कि शरीर ठीक नहीं है, तबीयत काफी खराब है।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को ही उन्हें आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था। न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने उन्हें 14 दिनों तक जेल में ही रखने का आदेश दिया है। तीन मार्च को अगली सुनवाई होनी है।