बंगाल में माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से, नकल रोकने पर विशेष जोर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा आगामी 23 फरवरी, गुरुवार से होने जा रही है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की नकल या धांधली ना हो, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद विशेष तौर पर व्यवस्थाएं कर रहा है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रामानुज गांगुली दे मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अलग से कंट्रोल रूम खोला जा रहा है और हर एक परीक्षा केंद्र पर सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस साल कुल 6 लाख 98 हजार 724 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं। कुल 2 हजार 867 केंद्रों पर परीक्षा होगी। 2 हजार 795 केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं। जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना संभव नहीं था, उनके लिए जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है। हाल में सर्दी खांसी बुखार के लक्षणों वाले अलग तरह की बीमारियों का प्रचलन बढ़ा है इसीलिए परीक्षा केंद्रों में अलग से सीक रूम की व्यवस्था की गई है जहां बच्चों की चिकित्सकीय जांच की भी व्यवस्था होगी। इस संबंध में प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।

हाई कोर्ट के आदेश पर हजारों शिक्षकों की नौकरी जाने के बाद निगरानी के लिए शिक्षा कर्मियों की कमी के अंदेशे पर रुख स्पष्ट करते हुए रामानुज ने कहा कि न्यायालय के आदेश के अनुसार अभी भी 620 शिक्षकों की नौकरी विचाराधीन है। हालांकि फिलहाल उन्हें परीक्षा ड्यूटी पर लगाया जाएगा या नहीं इस बारे में निर्णय नहीं लिया गया है। बुधवार तक कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जाएगा। उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें परीक्षा की निगरानी में लगाया जाएगा या नहीं। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में ग्रुप डी कर्मी नहीं हैं, वहां पड़ोसी स्कूलों से ऐसे कर्मचारियों को लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *