कोलकाता : स्कूल की जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने कुख्यात अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम निजामुद्दीन मोल्ला है। घटना कोलकाता से सटे राजारहाट इलाके की है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। अंतत: एक स्कूल की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। राजारहाट के कुख्यात भू-माफिया निजामुद्दीन मोल्ला को राजारहाट थाना पुलिस ने बसीना स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार उस पर राजारहाट थाना क्षेत्र में स्कूल की जमीन हड़पने का आरोप है। स्कूल प्रशासन कई दिनों से स्कूल के चारों तरफ दीवार बनाने का काम कर रहा था। उस समय निजामउद्दीन मोल्ला दल-बल के साथ गया और काम रुकवा दिया। आरोप है कि वह स्कूल के पास की उस जमीन को अपना बता रहा था। स्कूल के अधिकारियों ने उससे बात करने की कोशिश की और उसे जमीन के वैध दस्तावेज दिखाए, लेकिन निजामुद्दीन ने उनकी एक नहीं सुनी। उसने दावा किया कि उसके पास जमीन के वैध दस्तावेज भी हैं और धमकी दी कि एक करोड़ रुपये देने पर ही उस जमीन पर काम करने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से राजारहाट थाने में लिखित शिकायत की गई।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से जमीन के फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उसके खिलाफ रंगदारी, फर्जी दस्तावेज बनाने, धमकी देने, धोखाधड़ी समेत कई मामले दर्ज हैं।