कोलकाता : महानगर के प्रसिद्ध प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के हिंदू हॉस्टल में छात्र-छात्राओं पर बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात अचानक हमले हुए, जिससे सभी छात्र डरे और सहमे हुए हैं।
विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 12:00 बजे सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल से जुड़े बाहरी लोग हॉस्टल में घुसकर हंगामा कर रहे थे। इसे लेकर छात्रों ने आपत्ति जताई तो उन पर हमले हुए हैं।
छात्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को लक्ष्य कर पथराव किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना के बाद यहां रहने वाले छात्र-छात्राएं डरे और सहमे हुए हैं। हालांकि घटना के विरोध में गुरुवार की दोपहर बाद विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकाली जाएगी।
वहीं तृणमूल छात्र परिषद ने भी आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं पर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने हमला किया है।