कोलकाता : बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के एक पूर्व अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब किया है। उनका नाम श्यामल कुमार सेन है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में हाल ही में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष से पूछताछ के बाद श्यामल के बारे में जानकारी मिली। वह नियुक्ति भ्रष्टाचार की मुख्य कड़ियों में से एक हैं। बुधवार को उनके घर तलाशी अभियान चलाया गया था। इसके बाद ही उन्हें आज गुरुवार को केंद्रीय एजेंसी ने पत्र भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। इसी सप्ताह किसी भी दिन दस्तावेजों के साथ आने को कहा गया है। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एसएससी के कई अधिकारी नियुक्ति भ्रष्टाचार में शामिल थे। प्रश्न पत्र सेट करने से लेकर उत्तर पुस्तिका में छेड़छाड़ और उसे जांचने वालों तक कोडेड मैसेज पहुंचाने तक में इनकी बड़ी भूमिका रही है। श्यामल भी ऐसे ही एसएससी कर्मियों में से एक हैं।
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक सामान्य कर्मचारी होने के बावजूद काफी पॉश इलाके में उनके 2 फ्लैट हैं। बरानगर के बारुइपाड़ा इलाके में उनके फ्लैट में दबिश दी गई थी। पुलिस ने उस फ्लैट को सील कर दिया है। उसके बाद उनके परिवार के सदस्यों से ढाई घंटे तक पूछताछ हुई थी। उनके बैंक अकाउंट से संबंधित तथ्यों को जांचा जा रहा है।