कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के बेहला थाना इलाके में वैलेंटाइन डे वाले दिन पॉलिटेक्निक छात्र हार्दिक दास की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की जांच के लिए लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। सूत्रों के मुताबिक विशेष जांच दल के सदस्य हावड़ा के उलुबेड़िया थाने और दमदम जीआरपी से मामले की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।
बेहला पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र हार्दिक दास 14 फरवरी को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। तब परिजनों ने स्थानीय बेहला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच करने पर पुलिस ने दमदम जीआरपी से एक वीडियो फुटेज हासिल किया है। उस फुटेज में दमदम स्टेशन पर हार्दिक एक अन्य शख्स के साथ नजर आ रहा है। परिवार को वीडियो दिखाया गया है और पता लगाया जा रहा है कि वो दूसरा शख्स कौन है?
हालांकि, परिवार के लोग सीसीटीवी फुटेज में हार्दिक के साथ दिख रहे व्यक्ति की पहचान नहीं कर सके हैं। उसके बाद हार्दिक के परिवार ने स्थानीय बेहला थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मालूम हो कि तभी से हार्दिक का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। और फिर हावड़ा के उलुबेरिया से रहस्यमय तरीके से हार्दिक का शव बरामद किया गया। सवाल उठता है कि आखिरी बार दमदम स्टेशन पर देखे जाने के बावजूद हार्दिक उलुबेरिया कैसे पहुंचा? वह कैसे मरा? इन सभी मुद्दों का पता लगाने के लिए लालबाजार में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जांच के बाद सिट के जांच अधिकारियों ने स्थानीय बेहला थाने के प्रभारी अधिकारियों से बात की है।