कोलकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ़्तार युवा तृणमूल नेता कुंतल घोष ने भर्ती घोटाले के गवाह गोपाल दलपति की दूसरी पत्नी हेमंती गांगुली के नाम का खुलासा किया है। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर एक स्ट्रगलिंग अभिनेत्री इन दिनों रातों-रात सुर्खियों में है। एक के बाद एक हेमंती गांगुली से जुड़े तथ्य सामने आ रहे हैं। हाल फिलहाल में हेमंती के नाम पर जहां टालीगंज में एक फ्लैट है, वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के डलहौजी इलाके में कार्यालय के होने का भी पता चला है। हेमंती के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने टॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। पता चला है कि हेमंती की फिल्म में समीर कुमार पंडित नाम के शख्स ने पैसा लगाया था। हेमंती लंबे समय से गोपाल के साथ टॉलीगंज के फ्लैट में रह रही है। हालांकि, निवासियों का कहना है कि वे पिछले कुछ दिनों से नहीं आए हैं। शुक्रवार सुबह टालीगंज स्थित उस फ्लैट पर ताला लगा मिला। बाकी निवासियों का कहना है कि यह फ्लैट उन्होंने 2015 से पहले खरीदा था। हालांकि यहां से वे कभी-कभी कहीं और चले जाते थे।
इसके अलावा कोलकाता में हेमंती गांगुली के एक दफ्तर की भी जानकारी मिली है। कोलकाता के डलहौजी इलाके में एक बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर कमरा नंबर 412 में हेमंती एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है। कार्यालय में फिलहाल ताला लगा हुआ है। हालांकि, दरवाजे के बाहर एक फोन नंबर दिया हुआ है। उस नंबर पर कॉल करने पर अपने आप पता चलता है कि नंबर निष्क्रिय है। आसपास के कार्यालय के कर्मचारियों का दावा है कि हेमंती के कार्यालय में लंबे समय से ताला लगा हुआ है।
हावड़ा जिला बाकसाड़ा रोड पर हेमंती के पिता का घर है। परिवार में हेमंती के माता-पिता और छोटी बहन हैं। हेमंती के परिवार का दावा है कि हेमंती दस दिन पहले घर आई थी।
सूत्रों के मुताबिक सिरोको पार्टनर्स मुंबई की एक फर्म है जो गोपाल दलपति उर्फ अरमान गांगुली की पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। सूत्रों का दावा है कि हेमंती का यह ऑफिस मुंबई के एलीट नरीमन पॉइंट्स में है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जब गोपाल दलपति से हेमंती गांगुली के बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा कि उन्हें नहीं पता। कुछ साल पहले उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। उसके पास हेमंती का कोई फोन नंबर भी नहीं है। तभी से केंद्रीय खुफिया एजेंसी इस हेमंती की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि गोपाल दलपति ने दावा किया कि कुंतल से कालीघाट के काकु के बारे में सुना था, जिसके पास भर्ती भ्रष्टाचार का सारा पैसा है। वहीं इस बार कुंतल घोष ने दावा किया है कि भर्ती भ्रष्टाचार का पैसा गोपाल दलपति की पत्नी के पास गया है। इस बीच, गोपाल दलपति को सीबीआई ने बुधवार को तलब किया था। हालांकि, वह सीबीआई के समक्ष हाजिर नहीं हुए। उसके बाद से गोपाल दलपति का पता नहीं चला है।