कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार युवा तृणमूल नेता कुंतल घोष ने हाल ही में दावा किया कि गोपाल दलपति की दूसरी पत्नी हेमंती गांगुली भी नियुक्ति भ्रष्टाचार में शामिल थी। हेमंती का नाम सामने आने के बाद से लगातार उन्हें लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हेमंती गांगुली की एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उसके साथ पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा नजर आ रहे हैं। हालांकि, तृणमूल नेता का दावा है कि वह हेमंती नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं। कुंतल या गोपाल से कोई परिचय नहीं। कई महिलाएं हर दिन उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती हैं और सेल्फी लेने के लिए कहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोग उनकी तस्वीरों को रविंद्रनाथ की तरह ही अपने घरों में सजाकर रखते हैं।
कमरहाटी के विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि वायरल तस्वीर में उनके साथ जो महिला है, भले ही उसका नाम भ्रष्टाचार में शामिल है, लेकिन वे किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं। मदन ने इस बात से इनकार नहीं किया कि ये तस्वीर उनकी है। इस संदर्भ में तृणमूल नेता ने कहा कि साफ दिख रहा है कि तस्वीर मेरी है। मैंने अपने कॉलेज लाइफ से देखा है कि जब भी मेरी तस्वीर सामने आती है तो वह इसी तरह से वायरल हो जाती है। मसलन, स्टूडियो में जिस तरह से उत्तम कुमार की तस्वीर टंगी होती है। उसी तरह जब लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाते हैं तो वह वायरल हो जाती है। सभी गोरी लड़कियां मुझे एक जैसी ही लगती हैं। उसके बाद मैं भूल जाता हूं कि मैंने उसे कहां देखा था, कब देखा था।
मदन मित्रा ने यह भी कहा कि हेमंती ने मदन के साथ यह सेल्फी कब और कहां ली, यह उन्हें याद नहीं है।