देश-दुनिया के इतिहास में 26 फरवरी तमाम अहम कारणों से दर्ज है। इस तारीख का संबंध पाकिस्तान के दांत खट्टे करने से भी है। दरअसल 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 78 वाहनों के काफिले को आतंकियों ने विस्फोट कर निशाना बनाया। इस विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस पर पूरा देश गम और गुस्से में डूब गया था।
भारत ने धैर्य से काम लिया। 26 फरवरी, 2019 को भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने रात को नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस पर भारत के तत्कालीन विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा था कि इस स्ट्राइक में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, उनको प्रशिक्षण देने वाले, संगठन के बड़े कमांडर और फिदायीन हमलों के लिए तैयार हो रहे जिहादियों को खत्म कर दिया गया है।