कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सुर्खियों में आई गोपाल दलपति की पत्नी हेमंती गांगुली के घर के पास रोल नंबर लिखे दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बेहाला स्थित हेमंती के फ्लैट के पास सीढ़ी के नीचे से एक कागज मिला है जिस पर सीरियल नंबर लिखे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह उन परीक्षार्थियों का रोल नंबर है जिन्हें गैरकानूनी तरीके से शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया जाना था। नौ अंकों वाला सीरियल नंबर है जो टेट परीक्षार्थियों के रोल नंबर से मैच करता है।
इसे लेकर केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। इसके अलावा कुछ फाइल्स भी मिले हैं जिन्हें कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया था। हेमंती के घर के पास ही हाल ही में फेंके गए दस्तावेजों को लेकर इसलिए भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पिछले चार-पांच दिनों से हेमंति लगातार मीडिया में छाई हुई है। नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने हेमंती के बारे में खुलासा किया था जिसके बाद से लगातार उन्हें लेकर खबरें बन रही हैं। पता चला है कि है वह पहले उत्तर हावड़ा में रहती थी। वहीं गोपाल दलपति का कारोबार भी था। दोनों बाद में कारोबार बंद कर 2016 में बेहला चले आए। यहां छात्रों को पढ़ाने लगे थे। गोपाल ने अपना नाम बदलकर अरमान रख लिया था।
हेमंती के साथ बांग्ला फिल्मों की एक अभिनेत्री भी रहती थी। दोनों का जॉइंट अकाउंट भी है। अब उसके घर के पास से संदिग्ध रोल नंबर वाले दस्तावेज बरामद होने के बाद है हेमंती की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ की तैयारी पहले ही कर चुकी हैं।