कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी में हो रहे उपचुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार दिलीप साहा पर चुनावी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगे हैं। आरोप है कि समसाबाद हाई स्कूल बूथ पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ने बूथ के दो सौ मीटर के दायरे में मौजूद राज्य पुलिसकर्मियों को हटा दिया। हालांकि वह खुद ही केंद्रीय बलों की सुरक्षा लेकर मतदान केंद्र के अंदर घुस गये जिसे लेकर सवाल खड़े हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है।
दूसरी ओर मतदान शुरु होने के बाद मॉक पोल को लेकर तनाव बना रहा। मॉक पोल को लेकर पोलिंग एजेंटों के साथ हुई कहासुनी के बाद चुनाव आयोग ने दानरेल प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 53 के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया। समसाबाद हाई स्कूल में कांग्रेस प्रत्याशी बायरन बिस्वास ने भाजपा प्रत्याशी दिलीप साहा से मुलाकात की। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। कहीं से भी गंभीर हिंसा की कोई सूचना अभी तक नहीं आई है।