कोलकाता : राज्य सरकार ने चालू त्योहारी सीजन के दौरान राज्य में बंद पड़ी फैक्टरियों के श्रमिकों को तीन माह के भत्ते के अलावा एक माह का अतिरिक्त त्योहार भत्ता देने का निर्णय लिया है। श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना ने शनिवार को कहा कि इससे राज्य की 170 बंद फैक्टरियों के करीब 27 हज़ार कर्मचारियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि तीन महीने का बकाया भत्ता 4,500 रुपये समेत एक कर्मचारी को कुल 6,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इस पर श्रम विभाग को साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग से अंतिम समय में मंजूरी मिलने की के बाद दुर्गोत्सव के बाद आगामी दिवाली त्योहार से पहले ये पैसे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा।