कोलकाता : शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल के युवा नेता कुंतल घोष ने पूछताछ के दौरान कई और नए नामों का खुलासा किया है। इसके बाद से पश्चिम बंगाल की सत्ता पक्ष पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 2 और विधायक एवं 8 नेता सीबीआई के रडार पर हैं। इन्हें जल्द पूछताछ के लिए सीबीआई के जांच अधिकारी तलब कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक जिन दो विधायकों पर सीबीआई की नजर है, उनमें से एक दक्षिण 24 परगना जिले से है। सिर्फ यही नहीं, उक्त विधायक के पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से काफी करीबी संबंध रहे हैं। वहीं आठ नेताओं में से दो का संबंध भी दक्षिण 24 परगना जिले के ही नरेंद्रपुर इलाके से है। उनमें से एक की पत्नी नगरपालिका की पार्षद बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2012 के बाद इन 8 नेताओं ने राज्य के विभिन्न जिलों में फैले अपने दलालों के जरिए लोगों को सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपयों की उगाही की थी। इसके बाद नियुक्ति के नाम पर भोले-भाले लोगों से ऐंठे गए करोड़ों रुपयों में से यह 8 नेता व 2 विधायक अपना 10 प्रतिशत कमीशन रखने के बाद बाकी की राशि तृणमूल के उच्चस्तरीय नेताओं को भिजवा दिया करते थे।