देश-दुनिया के इतिहास में 01 मार्च की तारीख तमाम अहम कारणों से दर्ज है। इसी तारीख को 2019 में भारतीय वायुसेना के बहादुर ऑफिसर अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान से स्वदेश वापसी हुई थी। अभिनंदन ने बालाकोट एअर स्ट्राइक के दौरान 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इसके बाद उनका मिग-21 फाइटर जेट क्रैश होकर पाकिस्तान में जा गिरा।और उन्हें पाकिस्तान की सेना ने हिरासत में ले लिया। पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बाद अभिनंदन भारत लौटे।
अभिनंदन का जन्म 21 जून, 1983 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता एयर फोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर और मां डॉक्टर हैं। वो नेशनल डिफेंस एकेडमी के ग्रेजुएट हैं। पुलवाम अटैक के बाद बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी की सुबह अपने 10 लड़ाकू विमान भेजे थे। पाकिस्तान के इन लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के लिए भारतीय वायुसेन के इंटरसेप्टर फाइटर जेट मिग-21 ने उड़ान भरी। इनमें से एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे। अभिनंदन ने इस दौरान अदम्य वीरता और सूझबूझ का परिचय दिया।