कोलकाता : महानगर में एडिनो वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। फिर एडिनो वायरस से संक्रमित एक और बच्चे की मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जिस बच्चे की मौत हुई है, उसका नाम आदित्य दास है। उसकी उम्र मात्र छह माह थी।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक बच्चे को जन्म से ही दिल की समस्या थी। उसके दिल में मौजूद छेद का इलाज चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पांच फरवरी को एक अस्पताल में भर्ती किया था। हालत में सुधार न होने पर आदित्य को 23 फरवरी को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जांच करने पर डॉक्टरों ने पाया कि आदित्य पहले से ही एडिनो वायरस से संक्रमित था। उसे सर्दी जुकाम भी था। बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए हाई डिपेंडेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया। कार्डियक अरेस्ट के बाद उसके अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से मंगलवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई। हालांकि अस्पताल के अधिकारियों की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि बच्चे की मौत एडिनो वायरस संक्रमण के कारण हुई है या नहीं।
एडिनो वायरस के प्रकोप के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में अब तक 18 बच्चों की मौत हो गई है। इसके अलावा विभिन्न जिलों में लगातार सांस की तकलीफ के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती किए जाने का सिलसिला जारी है। राज्य में इस स्थिति देखकर स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर बेहद चिंतित है। वहीं खांसी बुखार से पीड़ित बच्चों की हो रही मौत से लोगों में दहशत फैलता जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य में सभी बच्चों की मौत एडिनो वायरस से नहीं हुई है, बल्कि इनमें से ज्यादातर की मौत निमोनिया से हुई है।