कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एक और तृणमूल नेता के घर छापेमारी की है। उसका नाम विभास अधिकारी है। वह कॉलेज टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन का अध्यक्ष था। कार्तिक बोस स्ट्रीट में उसका फ्लैट है जहां मंगलवार को ईडी अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया है। हालांकि केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि फ्लैट को पहले ही सील कर दिया गया था।
शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार युवा तृणमूल नेता कुंतल घोष ने आरोप लगाया कि विभास भी भ्रष्टाचार में शामिल है। उसके बाद विभास के ऑफिस पर छापा मारा गया है। हालांकि, ईडी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है।
शिक्षक भर्ती में ”भ्रष्टाचार” के अभियुक्त तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने 15 अक्टूबर को कार्तिक बोस स्ट्रीट के फ्लैट की तलाशी ली थी। इसके बाद फ्लैट को सील कर दिया गया था। तब से फ्लैट बंद था।