कोलकाता : उत्तर प्रदेश के वाराणसी की तरह कोलकाता के गंगा घाटों पर भी गंगा आरती की शुरुआत गुरुवार से हो जाएगी। बाजेकदमतला घाट पर इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों होना है। अपराह्न चार बजे 15 वैदिक पुरोहितों की उपस्थिति में गंगा आरती होगी। मुख्यमंत्री के साथ इसमें कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, मेयर परिषद के तमाम सदस्यों के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यहां माँ गंगा की एक मूर्ति का भी विमोचन किया जाएगा। पिछले साल उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के समर्थन में विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वाराणसी में गंगा आरती देखी थी। उसमें उन्होंने हिस्सा भी लिया था। लौटकर ही उन्होंने घोषणा की थी कि कोलकाता में भी उसी तरह से गंगा आरती की जाएगी। इसके लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था की जा रही है।
सूत्रों ने बताया है कि शुरुआत बाजेकदमतला घाट पर गंगा आरती से होगी लेकिन धीरे-धीरे बाबूघाट, प्रिंसेप घाट और अन्य घाटों पर भी गंगा आरती होगी। इससे शाम के समय महानगर के गंगा घाटों पर बैठने वालों को और अच्छा लगेगा।