कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के विस्तृत इलाके में मौसम सामान्य बना हुआ है। इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला भी जारी है जिसकी वजह से हल्की गर्मी का एहसास भी हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। इसकी वजह से रात के समय भी पंखे चलाने की जरूरत पड़ रही है।
कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य इलाके में तापमान में बढ़ोतरी की वजह से मौसम सामान्य हो गया है। विभाग की ओर से बताया है कि होली तक ऐसे ही तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे गर्मी के मौसम की शुरुआत होगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में हालांकि तापमान अभी भी 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे है लेकिन यहां भी धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।