कोलकाता : अटल बिहारी वाजपेई की कैबिनेट में मंत्री रहे पूर्व बीजेपी सांसद सत्यब्रत बनर्जी उर्फ़ जुलु दा के निधन के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट में अनुब्रत मंडल से संबंधित मामले की सुनवाई टल गई है। देश के वरिष्ठतम और दक्ष वकीलों में शामिल रहे सत्यब्रत जुलु दा के नाम से जाने जाते थे। न्याय की दुनिया में उन्हें जीत का प्रतीक माना जाता था। शुक्रवार को उनके निधन के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट में सभी मामलों की सुनवाई रोक दी गई। अनुब्रत मंडल को ईडी ने दिल्ली ले जाने की अनुमति ली है जिसे रोकने के लिए मंडल ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। अब शनिवार को इस मामले की सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद अनुब्रत मंडल जेल में बंद हैं। आसनसोल के विशेष सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दिल्ली ले जाने की अनुमति ईडी को दी है। दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट से भी उन्हें अनुमति मिल गई है। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने एक तरफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी तो दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट में भी याचिका लगाई थी। दिल्ली हाई कोर्ट से भी उन्हें फ़िलहाल कोई राहत नहीं मिली है।