कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में शनिवार देर रात से ही बारिश शुरू हुई, जो रविवार सुबह तक जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया कि सुबह 5:00 बजे तक राजधानी कोलकाता में 10.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
रविवार सुबह खबर दिए जाने तक लगातार बारिश हो रही है। इस बात की आशंका है कि सोमवार को लक्ष्मी पूजा वाले दिन भी बारिश हो सकती है। इधर न्यूनतम तापमान गिरकर 24.6 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है, जो सामान्य है। अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से एक डिग्री अधिक, 33.3 डिग्री सेल्सियस है।