नयी दिल्ली : भारतीय यात्री द्वारा न्यूयॉर्क से नयी दिल्ली के लिए अमेरिकन एयरलाइंस (एए-292) की उड़ान पर अमेरिकी सह-यात्री के ऊपर कथित रूप से पेशाब करने का आरोप है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि 21 वर्षीय भारतीय की पहचान आर्य वोहरा के रूप में हुई जो अमेरिका में एक छात्र है। उसने 4 मार्च को एक अमेरिकी नागरिक के साथ यह हरकत तब की जब वह शराब के नशे में था।
वहीं अमेरिकी एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 292 जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेएफके) से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीईएल) की सेवा के दौरान एक व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की गई। फ्लाइट रात 9:50 बजे दिल्ली लैंड हुई। एयरलाइन ने कहा कि वह भविष्य के लिए इस यात्री को प्रतिबंधित कर रही है। विमान आगमन पर, पर्सर ने सूचित किया कि यात्री भारी नशे में था और चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था।
वह बार-बार चालक दल के साथ बहस कर रहा था। अपनी जगह पर बैठने के लिए तैयार नहीं था और लगातार चालक दल और विमान की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा था। साथी यात्रियों को अपनी हरकतों से परेशान करने के बाद आखिरकार 15जी पर बैठे एक यात्री के ऊपर उसने पेशाब कर दिया।
एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लैंडिंग से पहले अमेरिकन एयरलाइंस के पायलट ने बोर्ड पर एक अनियंत्रित यात्री के संबंध में दिल्ली एटीसी से संपर्क किया और सुरक्षा की मांग की। आवश्यक कार्रवाई के लिए सीआईएसएफ को मामले की जानकारी दी गई। विमान के उतरने के बाद, सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे विमान से बाहर निकाला। इस बीच अभियुक्त यात्री ने सीआईएसएफ जवान के साथ भी दुर्व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पुलिस ने संज्ञान लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पुलिस का कहना है कि आर्य वोहरा के खिलाफ विमान में उड़ान के दौरान सह यात्री पर पेशाब करने की शिकायत मिली है। आर्य वोहरा यूएसए में छात्र है। डिफेंस कॉलोनी दिल्ली का निवासी है। वहीं विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी से विस्तृत जानकारी मांगी है। डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि हमें संबंधित एयरलाइन से एक रिपोर्ट मिली है। ऐसा लगता है कि उन्होंने स्थिति को पेशेवर रूप से संभाला है और उचित कार्रवाई की है।