कोलकाता : कोलकाता समेत राज्य भर में बच्चों के लिए मौत का पर्याय बन चुके एडिनो वायरस से पीड़ित एक बच्ची के इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल ने 45 लाख रुपये का बिल थमाया है। मामला ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल की है। बागुईहाटी के जांगड़ा की रहने वाली बच्ची सुदेशना बसु को यहां अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह आठवीं में पढ़ती है। जनवरी महीने में एडिनो वायरस से संक्रमित होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया जिसके बाद से 35 दिन गुजर गए हैं और इन 35 दिनों में अस्पताल ने उसके पिता को 45 लाख रुपये का बिल थमाया है। उन्होंने 15 लाख रुपये जमा भी कर दिया है। सुदेशना के पिता का नाम सुकांत है। उन्होंने कहा, ‘’कैसे इतनी बड़ी रकम जमा करूंगा, समझ में नहीं आ रहा है। फिलहाल 15 लाख रुपये जमा किया हूं। बाकी देख रहा हूं कि क्या कुछ किया जा सकता है।”
बच्ची की माँ देवांजना ने मीडियाकर्मियों से मदद की गुहार लगाई है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पिछले दो महीने में 94 बच्चों की मौत कथित तौर पर एडिनो वायरस की वजह से हो चुकी है। इसे लेकर पूरे राज्य में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके मुकाबले के लिए तमाम इन्तज़ाम करने का दावा करते हुए लोगों से न घबड़ाने का अनुरोध किया है।