हावड़ा : कॉल सेंटर के नाम पर ठगी करने के आरोप में न्यूटाउन थाने की पुलिस ने हावड़ा जिले के लिलुआ स्थित एक कॉल सेंटर के मालिक के घर पर छापा मारा। उन्होंने उस घर से रविवार की दोपहर से लेकर सोमवार सुबह तक कई राउंड में काफी दस्तावेज जब्त किए।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक न्यूटाउन थाने की एक पुलिस टीम रविवार की दोपहर करीब तीन बजे हावड़ा के लिलुआ के दासपाड़ा स्थित कॉल सेंटर के मालिक गौरव सोनी के घर पहुंची। गौरव सोनी के साल्टलेक और न्यूटाउन क्षेत्रों में कॉल सेंटर हैं जहां से अंतरराष्ट्रीय ठगी को अंजाम दिया जाता है। न्यूटाउन थाने की पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 55 कम्प्यूटर और करीब 14 लाख रुपये की नगदी जब्त की गई है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि गौरव इस गैंग का मास्टरमाइंड है।
लिलुआ दासपाड़ा के निवासियों का कहना है कि सोनी परिवार ने करीब आठ साल पहले इलाके में एक छोटा-सा घर खरीदा और वहीं रहने लगा। बाद में उन्होंने इलाके में कई जगह खरीदीं। कुछ ही दिनों में उन लोगों ने घर बना लिए। इसके अलावा वह कई महंगी कारों में सफर करता था। आकाश धर नाम के एक पड़ोसी ने कहा कि वह गौरव सोनी और उसके दोनों बेटों को बड़े बिजनेसमैन के तौर पर जानता था लेकिन आज समझ आया कि वे लोग ऐसे ही कमाते थे।
विधाननगर पुलिस आयुक्तालय और हावड़ा सिटी पुलिस के अधिकारियों ने भी घर का दौरा किया। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जब्त किए गए सभी दस्तावेजों से जांच में मदद मिलेगी।