कोलकाता : पूरे देश में जहां एक दिन होली खेली जाती है वहीं पश्चिम बंगाल में दो दिनों तक होली का त्यौहार मनाया जाता है। होली से एक दिन पहले यहां दोल उत्सव मनाया जाता है जो होली की तरह ही होता है। इसमें लोग एक-दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाते हैं और बधाइयाँ देते हैं। इसमें बंगाली समुदाय की ओर से दोल जात्रा भी निकाली जाती है।
मंगलवार को पूरे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दोल उत्सव मनाया गया है। बीरभूम जिले के विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय विश्व भारती में दोल उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। खास बात यह है कि विश्व भारती में लंबे समय से छात्रों का आंदोलन चल रहा है इसके बावजूद उत्सव में सभी गुटों के छात्र शामिल हुए। इसी तरह से कोलकाता के गोल्फग्रीन में सामुदायिक दोल उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के विभिन्न तबके के लोगों ने हिस्सा लिया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विश्व प्रसिद्ध श्री कृष्ण भक्तों की संस्था इस्कॉन मंदिर में भी मंगलवार को दोल उत्सव हुआ है। इस दिन इस्कॉन के भक्तों ने ढोलक, झाल मृदंग पर हरे राम हरे कृष्ण गाते हुए एक-दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाकर जश्न मनाया है। इस्कॉन में प्राकृतिक रंगों से होली खेली गई है।
इसी तरह से भारत सेवाश्रम में भी दोल उत्सव का आयोजन किया गया। हालांकि यहां रंग और गुलाल के बजाय दोल यात्रा निकाली गई और भगवान की आरती पूजा की गई है। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से मंत्री शशि पांजा ने उत्तर कोलकाता में आयोजित दोल उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की और अबीर, गुलाल आदि लगाकर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी है। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भी दोल उत्सव में हिस्सा लिया। इसके अलावा न्यू टाउन सिटी सेंटर, साउथ सिटी और अन्य प्रसिद्ध मॉल्स में भी दोल उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें प्रेमी-प्रेमिका, दोस्त एवं मित्रों के साथ युवा युवती व अन्य लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे हुए थे। सभी ने दोल उत्सव में शामिल होकर एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया।
कोलकाता में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त पीटर कोक ने बांग्ला भाषा में दोल यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल के सामने एक वीडियो रिकॉर्ड कर जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनका जन्म बंगाल में हुआ है और यहीं पले-बढ़े हैं। ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त के तौर पर वह बंगाल के लोगों को होली और दोनों की शुभकामनाएं दे रहे हैं। उन्होंने बांग्ला में कहा कि वह भी एक टिपिकल बंगाली हैं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। महानगर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन में होली खेली जाएगी। बुधवार को खासकर हिंदी भाषी समुदाय होली खेलेगा।