अगरतला : डॉ. मानिक साहा ने बुधवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। ये दूसरा मौका है, जब मानिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने डॉ. मानिक साहा को मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। डॉ. मानिक साहा के साथ ही जिन अन्य मंत्रियों में शपथ ग्रहण की, उनमें रतनलाल नाथ, प्रांजीत सिन्हा राय, सान्तना चकमा, सुशांत चौधरी ने हिंदी भाषा में शपथ ली। शपथ लेने वाले अन्य सहयोगियों में टिंकू राय, विकास देव बर्मा, सुधांशु दास, शुक्ला चरण नवातिया रहे।
डॉ. मानिक साहा के मंत्रिमंडल में एक महिला विधायक को भी शामिल किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
समारोह में असम के मुख्यमंत्री एवं नेडा के संयोजक डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देव और पूर्वोत्तर के भाजपा प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी आदि नेता मंच पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय पूर्वोत्तर के दौरे पर मंगलवार को गुवाहाटी पहुंचे थे। जहां से वे मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए कोहिमा पहुंचे थे। कोहिमा से वे पुनः गुवाहाटी लौटे और रात गुवाहाटी में बिताई। आज सुबह गुवाहाटी से अगरतला पहुंचे थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली के लिए रवाना हो गये।