कोलकाता : मायापुर के साधुओं ने दुनिया के दरबार में श्री गौरांग महाप्रभु का नाम फैलाकर अहिंसा और अनैतिक राजनीति को समाप्त करने का आह्वान किया। श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के अध्यक्ष आचार्य श्रील भक्ति बिचार विष्णु महाराज ने कहा कि दोल यात्रा से विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत हुई। मठ के साधु कृष्णनगर, पियाली सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों पर महाप्रभु के नाम और आदर्शों का प्रचार-प्रसार कर लोगों के दरबार में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रम किए गए हैं।
इन आयोजनों में वैष्णव सम्मेलन, विभिन्न मंडल परिक्रमा, विश्वशांति यज्ञ, जुलूस, विभिन्न भाषाओं में भागवत पाठ, कई सेमिनार, दुनिया के विभिन्न हिस्सों के भक्तों द्वारा विभिन्न भाषाओं में भजन कीर्तन, श्री श्री राधामाधव के विभिन्न नाटक, संगीत और जुलूस शामिल हैं। मंदिर परिसर के पिछले हिस्से में इन दिनों परिक्रमा व निःशुल्क प्रसाद वितरण किया जाएगा। माया झूले में कहा जाता है कि दोल यात्रा के दौरान भारत के विभिन्न हिस्सों से लगभग 3,000 भक्तों ने मायापुर में श्री चैतन्य गौड़ीय मठ का दौरा किया था।