कोलकाता : वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के प्रस्तावित विधानसभा अभियान के लिए पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। हावड़ा ब्रिज व सियालदह स्टेशन के पास पुलिस ने जुलूस में शामिल समर्थकों को रोका। कुछ नेताओं व समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस व समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी देखी गई।
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर शुक्रवार की दोपहर को एसएफआई की रैली होनी है। हावड़ा और सियालदह स्टेशन से दो बड़ी रैलियां विधानसभा की ओर मार्च करने की योजना है। इधर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि रैली की अनुमति नहीं दी गई है। इसमें कहा गया है कि परीक्षाएं चल रही हैं इसलिए किसी भी तरह से सड़क को जाम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। एसएफआई के राज्य सचिव सृजन भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा कार्यक्रम जिस समय होना है उस समय से परीक्षा का कोई लेना देना नहीं, परीक्षा पहले हो जाएगी। परीक्षार्थियों को कोई असुविधा होने वाली नहीं है। हर हाल में रैली निकलेगी।