कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। एक तरफ तृणमूल विधायकों ने ममता बनर्जी के समर्थन में दीदी-दीदी की नारेबाजी की तो दूसरी तरफ भाजपा विधायकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इसके अलावा विधानसभा से बाहर एसएफआई कार्यकर्ता जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की मांग पर हंगामा कर रहे थे और सदन के अंदर पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार जवाबी भाषण दे रहे थे। उसी समय उन्होंने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस के सामने पीएम अपनी हाजिरी लगाने में लगे हैं। उनके इस बयान के बाद ही विधानसभा में भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई। उन्होंने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद तृणमूल विधायकों ने भी दीदी दीदी की नारेबाजी शुरू कर दी। अध्यक्ष विमान बनर्जी दोनों पक्षों को चुप कराते रहे लेकिन किसी ने किसी की नहीं सुनी।
संबोधन के दौरान प्रदीप मजूमदार ने कहा कि हमारी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि बिना किसी डर के माहौल में चुनाव होगा लेकिन विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि 30 फ़ीसदी पंचायतों पर बिना प्रतिद्वंदिता जीत जायेंगे। त्रिपुरा में बीजेपी 86 फ़ीसदी सीटों पर बिना प्रतिद्वंदिता जीती है।
पंचायतों में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदीप ने कहा कि सिर्फ आरोप मत लगाइए, प्रमाण दीजिए। हम लोग जांच करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई करेंगे। इसके बाद ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया जिसके बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया।