देश-दुनिया के इतिहास में 13 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का महत्व महान क्रांतिकारी पंजाब में जन्मे भारत माता के अमर सपूत ऊधम सिंह से भी है। ऊधम सिंह अमृतसर के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने लंदन तक गए।
वहां उन्होंने 13 मार्च, 1940 को पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गर्वनर माइकल ओ डायर की हत्या कर दी। इसके बाद ऊधम सिंह वहां से भागे नहीं बल्कि खड़े रहे। ब्रिटेन में ही उन पर मुकदमा चला और 4 जून, 1940 को ऊधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई, 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई।