कोलकाता : 1997 बैच के तमिलनाडु कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आयुष मणि तिवारी को बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर का नया आईजी नियुक्त किया गया है। उन्होंने मंगलवार को निवर्तमान आईजी डॉ. अतुल फुलझेले से कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. अतुल फुलझेले को बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर का नया आईजी नियुक्त किया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे आयुष मणि तिवारी ने आनंद (आईआरएमए) गुजरात से एमबीए किया है और उस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने तमिलनाडु के कई सांप्रदायिक और जाति-संवेदनशील जिलों जैसे तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुवल्लुर और नमक्कल में पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया है।