कोर्ट ने टीएमसी नेता अनुब्रत के सीए मनीष कोठारी को 5 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा

नयी दिल्ली : दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने करोड़ों रुपये की पशु तस्करी मामले के आरोपित और तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल) नेता अनुब्रत मंडल के सीए मनीष कोठारी को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने मनीष कोठारी को 14 मार्च की शाम को गिरफ्तार किया था।

बुधवार को ईडी ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में मनीष कोठारी को पेश किया और पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड की मांग की। ईडी ने कहा कि आरोपित मनीष तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल का सीए है और उसने फर्जी कंपनियां बनाकर उसके जरिये पैसा डायवर्ट किया। ईडी ने कहा कि अनुब्रत मंडल ने पूछताछ करने पर बताया कि कोठारी को सब पता है।

ईडी की रिमांड की मांग का कोठारी के वकील ने विरोध करते हुए कहा कि जब भी कोठारी को बुलाया गया, वो ईडी के पास पहुंचे और जांच में सहयोग किया। कोठारी के वकील ने कहा कि वो एक प्रोफेशनल हैं और बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट उसने अभी भूमिका निभाई है। कोठारी के वकील ने कहा कि हाल ही में उसकी एक सर्जरी हुई है और उसे मेडिकल केयर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोठारी के देश छोड़कर भागने का कोई रिस्क नहीं है। कोठारी के ऊपर शर्तें लगाई जा सकती थीं। ईडी ने कोर्ट से कहा कि कोठारी का मेडिकल कराया गया है और वो एकदम फिट है। उन्हें कोई बीमारी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में अनुब्रत मंडल अभी ईडी की हिरासत में है। 10 मार्च को कोर्ट ने मंडल की 11 दिनों की ईडी हिरासत बढ़ाई थी। ईडी की टीम 7 मार्च की रात को मंडल को कोलकाता से लेकर दिल्ली आई थी। 19 दिसंबर, 2022 को अनुब्रत मंडल को पश्चिम बंगाल से पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। मंडल को इस मामले में सीबीआई ने 11 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने मंडल को 17 नवंबर, 2022 को आसनसोल जेल से गिरफ्तार किया था। ईडी ने मंडल से आसनसोल जेल में पूछताछ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *