कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजशेखर मंथा के खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश न्यायाधीश ने दिया है। न्यायमूर्ति टीएस शिवज्ञानम, इंद्र प्रसन्न मुखर्जी और चितरंजन दास के खंडपीठ ने बुधवार को यह निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोगों को आगामी सुनवाई वाले दिन कोर्ट में पेश करना होगा।
उल्लेखनीय है कि जनवरी महीने की 10 तारीख को न्यायमूर्ति मंथा के खिलाफ कोर्ट रूम के बाहर प्रदर्शन हुआ था। सुनवाई स्थगित कर दी गई थी और उनके खिलाफ उनके घर के पास पोस्टर लगाया गया था। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश के खंडपीठ ने तीन जजों की संवैधानिक पीठ को मामले की सुनवाई का आदेश दिया था। इसके साथ ही मामले में आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा था। हालांकि पुलिस ने केवल संदेह के आधार पर छह लोगों को पकड़ा है। कोलकाता पुलिस ने कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किन लोगों ने पोस्टर लगाए।