कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार शांतनु बनर्जी के करीबी माने जाने वाले प्रमोटर अयन घोषाल के साल्टलेक स्थित कार्यालय पर ईडी ने छापा मारा है। ईडी का तलाशी अभियान जो शनिवार रात से शुरू हुआ था, वह रविवार को भी जारी रहा।
ईडी के सूत्रों का दावा है कि छापेमारी में उस दफ्तर से भर्ती से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। यहां तक कि अयन के कार्यालय में शिक्षक अभ्यर्थियों के नामों की सूची वाले कई दस्तावेज भी पाए गए हैं। जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि सरकारी अधिकारी ना होने के बावजूद इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज एक प्रमोटर के कार्यालय में कैसे पहुंचे?
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, रोजगार से जुड़े दस्तावेजों के अलावा संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने शनिवार को बलागढ़ के एक रिसॉर्ट में शांतनु के करीबी कुछ लोगों से पूछताछ की थी। साथ ही ईडी की एक टीम अयन के घर भी पहुंची थी। शांतनु का जगुदासपाड़ा में अयन द्वारा विकसित आवास में एक फ्लैट है। ईडी ने प्रमोटर अयन और उसके माता-पिता से भी पूछताछ की। घर की तलाशी भी ली गई। अयन के घर से निकलते वक्त ईडी के अधिकारियों के हाथ कई फाइलें नजर आईं। अयन के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने कई कागजों पर अयन के पिता सदानंद शील के हस्ताक्षर लिये।
सदानंद ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली। ईडी अयन के पिता से जानना चाहता थी कि क्या उनका बेटा (अयन) भर्ती घोटाले में शामिल है? उनके लिए यह बता पाना संभव नहीं है कि उनका बेटा किसी भ्रष्टाचार में शामिल है या नहीं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह ईडी को जांच में हर संभव सहयोग देंगे।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, अयन ने तीन साल पहले साल्टलेक के एफडी ब्लॉक में ऑफिस के लिये एक घर किराए पर लिया था। उस घर के मालिक शैबाल चक्रवर्ती ने बताया है कि जब अयन ने तीन साल पहले घर किराए पर लिया था, तब उसने खुद को एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करने वाला बताया था।