सागरदिघी हार पर मंथन : ममता ने जिला नेताओं के साथ फोन पर की चर्चा

– पराजय भूलकर पंचायत चुनाव के लिए जुट जाने की नसीहत

कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में वाम-कांग्रेस उम्मीदवार के हाथों मिली शिकस्त पर सत्तारूढ़ तृणमूल के अंदर आत्ममंथन का दौर अभी भी जारी है। इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री एवं पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी के जिला नेताओं के साथ फोन पर गहन विचार विमर्श किया। इस दौरान तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि अल्पसंख्यकों को गलत समझाया जा रहा है। तृणमूल सुप्रीमो ने पार्टी कार्यर्ताओं को सागरदिघी उपचुनाव में मिली हार को भूलकर पंचायत चुनाव में एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया है। रविवार को ममता की मुर्शिदाबाद जिला पार्टी नेतृत्व से फोन पर चर्चा हुई। उन्होंने जिले के सांसदों एवं विधायकों समेत छह नेताओं से बात की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सागरदिघी में पैसे का खेल चला है। तृणमूल कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतर कर सरकारी परियोजनाओं खासकर अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्यों को बताना होगा। लोगों की शिकायतें सुननी पड़ेंगी। 19 मिनट तक चली बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने मुर्शिदाबाद आने के जिला नेताओं के आमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह उच्च माध्यमिक की परीक्षा के बाद मुर्शिदाबाद जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिश्वास ने सागरदिघी उपचुनाव जीत कर तृणमूल खेमे में हलचल मचा रखी है। इससे पूर्व ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कालीघाट में एक बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की थी।

रविवार को फोन पर हुई बातचीत में ममता ने कहा कि उन्हें मुर्शिदाबाद जिला नेतृत्व से काफी उम्मीदें हैं और भरोसा भी है, सबको मिलकर काम करना है।

जिले के नेताओं से ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी ने जो कार्यक्रम दिया है, वह अवश्य किया जाना चाहिए। पार्टी के पास पहले से ही खबरें आ रही हैं कि जिले में कुछ मुद्दों को लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं। तो जिले के प्रतिनिधि क्या कर रहे हैं? मैं मानती हूं, हम सागरदिघी में हार गए। वहां अनैतिक गठजोड़ हुआ, पैसे का खेल चल रहा था। अल्पसंख्यकों को तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ गलत समझाया जाता है, लेकिन मतदान का रिजल्ट सब कुछ तय नहीं करता है। हमें हर पंचायत और ब्लॉक में जाना है और अधिक काम करना है।

सांसद खलीलुर रहमान, अबू ताहेर ने उनसे फोन पर शिकायत की कि अधीर चौधरी तृणमूल के खिलाफ सभी को गुमराह कर रहे हैं। इस शिकायत का जवाब देते हुए ममता ने कहा कि अधीर आरएसएस और भाजपा के इशारों पर काम कर रहे हैं। शुक्रवार को ममता ने खलीलुर और अबू ताहेर पर अधीर चौधरी के साथ हाथ मिलाकर काम करने का दोष मढ़ा था लेकिन अब उन्होंने अपने रुख़ को नरम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *