कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के बुलावे पर कालीघाट वाले काकू सुजय कृष्ण भद्र सोमवार को नहीं पहुंचे। उन्हें आज सोमवार को निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके पहले जब उनसे पूछताछ हुई थी तब उन्होंने कहा था कि वह जांच में हर तरह से सहयोग करेंगे लेकिन सोमवार को उन्होंने अपने वकील के जरिए पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने बताया है कि वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो पाएंगे। पिछले सप्ताह उनसे ढाई घंटे पूछताछ हुई थी जिसके बाद उन्हें आज एक बार फिर बुलाया गया था। वैसे उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पूछताछ के लिए नहीं बुलाया था बल्कि केवल दस्तावेज मांगे गए थे। अपने वकीलों के जरिए उन्होंने वह दस्तावेज भी भिजवा दिया है।
उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष और तापस मंडल ने पूछताछ में दावा किया है कि कालीघाट वाले इसी काकू की मदद से वे गैरकानूनी तरीके से शिक्षकों की नौकरी लगाते रहे हैं।