नयी दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले साल पांच जनवरी को फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के मामले में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक एस चट्टोपाध्याय और दो अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। चट्टोपाध्याय सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
यह कार्रवाई फिरोजपुर रेंज के तत्कालीन पुलिस उप महानिरीक्षक इंदरबीर सिंह और फिरोजपुर के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनदीप सिंह हंस पर भी होगी।
इन सभी से जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 12 जनवरी को सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए जस्टिस इन्दु मल्होत्रा के नेतृत्व में समिति गठित की थी। जांच समिति कई अफसरों की भूमिका पर सवाल उठा चुकी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के काफिले वाले रास्ते पर आंदोलनकारी आ गए थे और मार्ग बाधित कर दिया था। जिसके चलते प्रधानमंत्री के काफिले को एक पुल पर 45 मिनट से अधिक रुकना पड़ा था। आंदोलनकारियों के सड़क पर आने के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को कोई जानकारी नहीं दी थी।