कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत महेश्तला में एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। महेशतला थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह भरत हाथी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। उस घर में पटाखा बनाने के सिए वैध लाइसेंस था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। वहीं राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने आज घटनास्थल का दौरा किया। मंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उचित जांच का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही दमकल मंत्री ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों के पहुंचने की भी उम्मीद जताई।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को महेशतला इलाके में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट से माँ-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान लिपिका हाती (52 साल), शांतनु हाती (22 साल) और आलो दास (17 साल) के तौर पर हुई है। लिपिका इस कारखाने के मालिक की पत्नी है और शांतनु उसका बेटा है। 17 साल का आलो पड़ोस में रहता है।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सोमवार की देर शाम पटाखा बनाने के दौरान कारखाने में अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ जिसके बाद आग लग गई थी। इसी में झुलस कर तीनों की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद बजबज और महेशतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की गाड़ियों की मौके पर लाई गयीं। तीनों को निकालकर विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस कारखाने में विस्फोट हुआ है वह महेशतला नगरपालिका के 30 नंबर वार्ड के पुटखाली मंडलपाड़ा में स्थित है। यह काफी घनी बस्ती वाला इलाका है और ऐसी जगह पर पटाखा बनाने का काम कैसे चल रहा था, यह अपने आप में सवालों के घेरे में है।