-मुख्यमंत्री को बंगाल आने का न्योता
भुवनेश्वर : अपने तीन दिवसीय ओडिशा दौरे के तीसरे दिन यानी गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवीन निवास पहुंचकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी, लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए दोनों के बीच बातचीत हुई। लोगों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है।
उन्होंने कहा, ‘नवीन पटनायक को पश्चिम बंगाल आने का न्योता दिया। पुरी में पश्चिम बंगाल भवन के निर्माण के लिए दो एकड़ की भूमि प्रदान करने के लिए अशेष धन्यवाद देती हूं। पश्चिम बंगाल के दीघा में एक जगन्नाथ मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके प्रबंधन कमेटी में नवीन पटनायक को शामिल होने के लिए मैंने अनुरोध किया है।’
ममता बनर्जी ने आतिथ्य के लिए राज्य सरकार और उनके अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
उधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। हमारे बीच में पुरानी मित्रता रही है। इस भेंट के दौरान राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है। भारत के संघीय व्य़वस्था के स्थायी एवं सुदृढ़ होने की आवश्यकता है।
सूत्रों के अनुसार नवीन निवास में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ममता बनर्जी को महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के श्रीअंग वस्त्र एवं चांदी के तारकसी के तीन रथों की मूर्ति उपहार के रूप में दिया है। इसी तरह ममता ने भी विश्व बांग्ला द्वारा तैयार शॉल उन्हें भेंट की।