सिउड़ी : पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक और आग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं। पुलिस ने भारी मात्रा में बम बनाने का मसाला, देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कई दिनों से जिले में तलाशी अभियान कर रही है। मिली सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में यह सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात मल्लारपुर थाने के जमुंडिशिया इलाके में पुलिस ने छापेमारी की जहां से 180 किलो विस्फोटक, तीन देशी पिस्टल और 21 राउंड कारतूस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की प्रारंभिक धारणा है कि ये सभी विस्फोटक और आग्नेयास्त्र तस्करी के उद्देश्य से एकत्र किए गए थे। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार कैसे आए और कहां तस्करी के लिए जा रहे थे?